इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- ग्राम लुधियानी निवासी पुष्पेन्द्र कुमार अपने साथी अनीस को बाइक से लेकर घर लौट रहा था। पटियन बम्बा के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल भेजा, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर वाहन समेत भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...