इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- कन्नौज हाईवे पर गंगोरा गांव के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चचेरे भाई मोहित और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों भांजी की शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। हादसा होते ही मौके पर ग्रामीण जुट गए और एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...