इटावा औरैया, सितम्बर 5 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर अनंतराम टोल के पास पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक की आठ दिन बाद मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 28 अगस्त की सुबह लगभग 11 बजे झबरा गांव निवासी 40 वर्षीय सुरजीत पुत्र राम प्रकाश बाइक से औरैया की ओर जा रहा था। तभी अनंतराम टोल के पास सामने से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय और राहगीरों ने एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज भिजवाया। शुक्रवार सुबह युवक ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुरजीत अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को छोड़ गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...