इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- बढ़पुरा में उदी मोड़ पर पिकअप की टक्कर से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उदी मोड़ निवासी रामशरण यादव का 20 वर्षीय पुत्र दीपक यादव 6 नवंबर की शाम करीब 5 बजे घर से खर लेने के लिए बाइक से निकला था। जैसे ही वह जीएसटी स्कूल के पास पहुंचा, तभी भिंड की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दीपक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को पकड़ लिया, जबकि ड्राइवर मौके से भाग निकला। घायल को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान रविवार रात उसने दम तोड़ दिया।...