इटावा औरैया, अगस्त 24 -- मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर पालिका परिषद जसवंतनगर में शिकायतों पर जांच शुरू हो गई है। इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने अन्य अधिकारियों के साथ यहां पहुंचकर जांच की। अधिशासी अधिकारी एवं कार्यालय स्टाफ से इस संबंध में जानकारी की गई तथा पत्रावलियों का भी अवलोकन किया गया। जांच की कार्यवाही शुरू होने से नगर पालिका में हड़कंप मचा हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय से दो शिकायतों पर प्रमुख रूप से जांच की जा रही है यह दोनों शिकायत नगर पालिका के सभासद राजीव कुमार यादव ने की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत बिजली उपकरणों आदि की आपूर्ति किए जाने से पूर्व ही आपूर्तिकर्ता फर्म को नगर पालिका से भुगतान कर दिया गया था। जांच के दौरान जांचकर्ता अधिकारी को राजीव यादव ने अपनी शिकायत के समर्थन में अनेक सबूत भी उपलब्ध कराए...