इटावा औरैया, अप्रैल 25 -- शहर के बाइस ख्वाजा रोड पर डीएम के निर्देश पर नगर पालिका ने सफाई अभियान की शुरुआत की है। सुमेर सिंह किले जाने वाले इस रास्ते में पिछले कई दिनों से गंदगी के चलते डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने नाराजजी जताई थी। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को विशेष सफाई अभियान चलवा कर यहां निगरानी करने के निर्देश दिए थे। ऐसे में गुरुवार को शुरू हुए सफाई अभियान का सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने बताया कि पालिका की ओर से बाइस ख्वाजा रोड पर सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। सड़क के दोनों ओर गंदगी को लेकर डीएम ने साफ सफाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पालिका की एक टीम बनाकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सुमेर सिंह...