इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- नगर पालिका तथा पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नगर में कुत्तों का वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान कुत्तों को पकड़ने का काम बहुत मुश्किल रहा। टीम को देखकर कुत्ते दूर भाग रहे थे। राजकीय पशु चिकित्सालय के उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रपाल सिंह की देखरेख में पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों के सहयोग से नगर में घूमने वाले स्ट्रीट डॉग्स का वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान लगभग डेढ़ दर्जन कुत्तों को पकड़ कर उनको इंजेक्शन लगाए गए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्याम वचन सरोज ने बताया कि शासन के निर्देश पर आवारा कुत्तों को एंटी रेबीज टीके लगाए गए हैं। कर्मचारियों की टीम ने जाल फेंक कर किसी तरह कुत्तों को काबू में किया और उन कुत्तों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया। कुत्तों को पक...