इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को ज्ञान उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ अजय कुमार गौतम, प्राचार्य, पंचायत राज महाविद्यालय श्याम पाल, बीडीओ जे.पी. यादव ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के चार्ट्स, पोस्टर्स, स्टैटिक एवं वर्किंग मॉडल्स, साइंस डिमॉन्स्ट्रेशन, कंप्यूटर प्रोजेक्ट्स, कलाकृतियाँ, स्पोर्ट्स मॉडल्स और इनोवेटिव गतिविधियों का प्रदर्शन किया। साथ ही स्वादिष्ट व स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों के फूड स्टॉल्स ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जोड़ा। बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति ने बच्चों का मनोबल दोगुना कर दिया। नर्सरी से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने अद्भुत उत्साह के साथ सहभागिता की। निदेशक डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य...