इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- लखना चकरनगर मार्ग पर लाल पुलिया के पास पाकिस्तान के राष्ट्रीय चिह्न चांद तारा छपे दो पोस्टर सड़क पर चिपके मिले। लोगों ने पोस्टर देखे तो सनसनी फैल गयी। पुलिस ने पोस्टर हटवा दिये हैं। लवेदी थाना क्षेत्र में लाल पुलिया पर सड़क पर कुछ लोगों ने पाकिस्तान लिखे पोस्टर चिपकाए जो चर्चा का विषय बन रहे। पोस्टर हरे रंग के ग्लेज्ड पेपर के थे जो रात में चिपकाए गए। जिन पर अंग्रेजी में पीकेएमकेबी लिखा है। पोस्टर किन लोगों ने चिपकाए यह जानकारी तो नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि दो पोस्टर लगे मिले थे। पाकिस्तान के विरुद्ध पोस्टर लगाने की संभावना है। पोस्टर किसने चिपकाए हैं। इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने लगाये गये पोस्टर हटवा दिये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...