इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में फीडर पर कामकाज के कारण करीब पांच घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही , इससे उपभोक्ता प्रभावित रहे। हालांकि बिजली सप्लाई बंद रहने की सूचना पहले ही दे दी गई थी। फ्रेंड्स कॉलोनी दो के फीडर यदुवंश नगर में विभक्तीकारण का कार्य कराया जाना था इसके चलते इस फीडर से बिजली सप्लाई सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक बंद रही , जिसके कारण लोगों का कामकाज भी प्रभावित रहा । करीब आधा दर्जन मोहल्ले में पांच घंटे बिजली की सप्लाई बंद रही ।विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह काम काज बेहतर बिजली सप्लाई के लिए कराया गया है और इसके बाद अब इस क्षेत्र में फॉल्ट कम होंगे और निर्वाध बिजली सप्लाई मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...