इटावा औरैया, अप्रैल 27 -- चंबल नदी में भेड़ों को पानी पिलाने गए एक पशुपालक को मगरमच्छ पानी में खींच ले गया। सेंच्युरी व पुलिस टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया। लेकिन युवक को कुछ पता नहीं चला। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। औरैया के गांव बीजलपुर निवासी 45 वर्षीय रामवीर निषाद दो साल चकरनगर के भरेह थाने के गांव हरपुरा में अपनी ननिहाल में रहता था। वह मां मुला देवी के साथ अपने मामा राम रतन निषाद के साथ ही रहकर जीवनयापन चलाने के लिए भेड़ पाल रहे थे। शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे पशुपालक रामवीर हरपुरा गांव के नीचे गौरी माता मंदिर के सामने भेड़ों को चंबल नदी में पानी पिलाने गया था। इसी दौरान वह कपड़े उतारकर नदी में नहाने लगा। पानी में घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने पशुपालक के पानी में नहाने के दौरान ही हमला बोल दिया और उसको नदी में खींच ले गया। वह चीख पुकार...