इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- 14 दिसम्बर से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत आशा,आंगनबाडी व एनजीओ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेवा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखना में घर- घर पोलियो खुराक पिलाने वाले आशा,आंगनबाडी व एनजीओ कार्यकर्ताओं को डब्लूएचओ मानिटर की उपस्थित में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डा. गौरव त्रिपाठी के नेतृत्व में डब्लूएचओ मानिटर संतोष कुमार की उपस्थित में 0-5 साल तक के बच्चो को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के बारे में जानकारी दी गयी। वहीं इसके अलावा अगर बच्चा घर पर नही हो तो उसे एक्स कैटागिरी में रखने के बाद अगर टीम उसी गाँव में हो तो उन घरों का विजिट करके छूटे बच्चों को खुराक पिलाने का काम करें। अगर दूसरे गाँव में काम कर रही तो सुपरवाइजर भी जाकर ...