इटावा औरैया, दिसम्बर 12 -- गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया ने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाना सभी विभागों की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिससे क्षेत्र को पोलियो मुक्त रखने में मदद मिलेगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेश पाल सिंह, एडीओ पंचायत श्यामबरन सिंह, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर वर्षा वानो, शिक्षा विभाग मनोज कुमार, बीएमसी मुकेश कुमार, यूनिसेफ़ प्रतिनिधि, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर गौरव यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम ने सभी टीमों को अभियान की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। 14 दिसंबर को बूथ डे निर्धारित किया गया है, जिसके तहत क्षेत्र के सभी प्राइमरी स्कूलों व न...