इटावा औरैया, दिसम्बर 13 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अधीक्षक डॉ. सैफ खान के नेतृत्व में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आमजन को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए बच्चों को समय पर दवा पिलाने के प्रति जागरूक किया गया। रैली सीएचसी परिसर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं और अन्य स्टाफ ने हाथों में जागरूकता संबंधी बैनर लेकर नारे लगाए और अभिभावकों से अपील की कि वे रविवार को अपने 0 से 5 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों को नजदीकी बूथ पर अवश्य ले जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलवाएं। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...