इटावा औरैया, मई 15 -- नगला लछी गांव में बुधवार रात नौ बजे आढ़त पर काम करने वाले पल्लेदारों के बीच शराब पीकर आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत किया और दोनों पक्षों को हटा दिया। वहीं, राजाराम और उसके साथियों ने घर जा रहे शौकीन पुत्र श्रीकृष्ण व मिथुन पुत्र राजकुमार को पकड़ कर मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी सरसई नावर भिजवाया जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया राजाराम, सरमन, लक्ष्मण व रंजीत कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...