इटावा औरैया, दिसम्बर 23 -- महोत्सव पंडाल में पर्यावरण छात्र संसद का आयोजन 25 दिसम्बर को होगा। पर्यावरण छात्र संसद में पर्यावरण को लेकर छात्रों की संसद लगती है। कार्यक्रम संयोजक डा. कैलाश यादव, संजय सक्सेना व माधवेन्द्र शर्मा ने बताया है कि 25 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से यह कार्यक्रम प्रदर्शनी पंडाल में होगा। उन्होंने बताया कि इस बार पर्यावरण छात्र संसद के दौरान वन विभाग और इटावा सफारी पार्क की ओर से गैलरी भी लगाई जाएगी। इसमें वन और वन्यजीवों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इटावा सफारी पार्क के डायरेक्टर डा. अनिल पटेल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...