इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उनकी सूची फाइनल होने के बाद अब परीक्षा की आगे की तैयारी को तेज कर दिया गया है । जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के निर्देशन में बोर्ड परीक्षा की तैयारी की जा रही है। जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है वहां परीक्षा से पहले ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। इसके साथ ही अब कक्ष निरीक्षकों के रूप में शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई जाएंगी। इसके साथ ही सचल दल बनाए जाएंगे जो परीक्षा केंद्रों पर आकस्मिक रूप से छापेमारी करेंगे। यह सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। फरवरी में परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जबकि प्रेक्टिकल परीक्षाएं जिले में 2 जनवरी से कराई जाएगी और 9 जनवरी तक प्रेक्टिकल परीक्षाएं करा ली जाएगी।

हिंदी हि...