इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूलों में छमाही परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 28 नवंबर से कराई जाएगी। परीक्षा का कार्यक्रम तो घोषित कर दिया गया है लेकिन स्थिति यह है कि विद्यालयों में पढ़ाई बाधित है, क्योंकि गुरुजी एस आई आर में गणना प्रपत्र लेकर मतदाताओं के घर-घर जा रहे हैं। इसी के बीच परीक्षाएं भी कराई जानी है और यह परीक्षाएं भी दो पालियों में होगी। विभाग के शिक्षकों को बीएलओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके कारण वे मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे है और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित है। ऐसा 1 नवंबर से चल रहा है। इसके बाद भी 28 नवंबर से परीक्षाएं कराए जाने का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं कराई जानी है। 3 दिसंबर तक परीक्षाएं होंगी। ...