इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- इटावा, संवाददाता। एसआईआर के कामकाज के चलते बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की परीक्षाओं का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह परीक्षाएं 10 दिसंबर से होगी पहले यह परीक्षाएं 28 नवंबर से कराई जानी थी । जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की 1437 विद्यालयों में 89000 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। इन दिनों स्थिति यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को बड़ी संख्या में बीएलओ की जिम्मेदारी सौपी गई है। वे मतदाताओं के घर-घर गणना प्रपत्र पहुंचाने और जमा करने के काम में जुटे हैं। यह कार्य 4 नवंबर से शुरू हो गया है। इसी बीच परीक्षाओं का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया जिससे कठिनाई आ रही थी । अब इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया है। अभी 4 दिसंबर तक गणना प्रपत्र वितरण करने और फिर उनको जमा करने का काम चलेगा। इसी को ध्यान में रखते हु...