इटावा औरैया, अप्रैल 26 -- थाना में इसी क्षेत्र के भिटारा गांव के रविंद्र सिंह ने अपने ही परिजन देवेंद्र सिंह, कमला देवी, जिया देवी तथा उजाला देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कहा गया है कि बीते गुरूवार शाम सात बजे नामजदों ने खेत में खड़ी गेहूं की बीस बीघा फसल काट ली। उस समय में बाहर गया हुआ था। वापस आने पर विरोध किया तो लाठी डंडों से मारपीट करके घायल कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...