इटावा औरैया, जुलाई 20 -- कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को बसरेहर ब्लाक के ग्राम दुगवाली में ग्राम प्रधान शंभू दयाल बाल्मीकि के परिजनों से मिला। उन्हे ढांढस बंधाया। ग्राम प्रधान बाल्मीकि की पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी। कांग्रेसियों ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे प्रधान परिवार के साथ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रशान्त तिवारी ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार दलित, ब्राह्मण और मुस्लिमों पर हो रहा है। कानून व्यवस्था इतनी खराब है कि तमाम घटनाएं हो रही है। शासन प्रशासन सोया हुआ है । जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा कि समाजा में इस तरह की घटना निंदनीय है। भाजपा सरकार में अपराधी निरंकुश हो गए हैं और उन्हे किसी का भय नहीं है । प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी ने कहा शासन प्रशासन समाज के हर वर्ग का ध्यान रखे ए...