इटावा औरैया, दिसम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पराविधिक स्वयंसेवकों, अधिकार मित्र के लिए एक दिवसीय क्लस्टर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम संवर्धन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन ने की। इसमें इटावा, एटा, फर्रूखाबाद, मैनपुरी व कासगंज के पराविधिक स्वंय सेवकों ने प्रशिक्षण लिया। जिला जज ने कार्यक्रम में प्रत्येक जिले के दो दो सर्वश्रेष्ठ पराविधिक स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। उन्हाेने पराविधिक स्वयंसेवकों को उनकी महत्ता बताते हुए प्रोत्साहित किया। इटावा व एटा के सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूपेन्द्र सिंह टोंगर व कमालुद्दीन ने तकनीकी सत्र प्रशिक्षण के दौरान नालसा की जागृति योजना, डॉन योजना, आशा योजना, साथी व परमवीर परिवार सहायता योजना के संबंध में जानकारी दी।...