इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- फसल अवशेष जलाने पर 20 किसानों पर 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूल कर कोषागार में जमा कराया गया। इस संबंध में एडीओ कृषि हर्ष कुमार ने बताया पूरे विकास खंड क्षेत्र में विभिन्न गांव से किसानों द्वारा फसल अवशेष पराली जलाए जाने की सूचना पर संबंधित क्षेत्र का दौरा किया गया। मौके पर 20 गांव में विभिन्न किसानों द्वारा खेतों में फसल अवशेष जलाए जाने की पुष्टि हुई। इस पर संबंधित किसानों से 50 हजार रुपए जुर्माने की धनराशि वसूल कर उसको कोषागार में जमा कराया गया। उन्होंने बताया विकास खंड क्षेत्र के ग्राम दलीपनगर, बहेड़ा, बराउख, आदि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों द्वारा अपने खेतों में फसल अवशेष पराली जलाने की पुष्टि सेटेलाइट द्वारा की गयीं निगरानी में सामने आयी। उन्होंने क्षेत्र के सभी किसानों से फसल अवशेष न जलाए जाने की अपील की है...