इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना में रविवार को तीन विवादित परिवारों को टूटने से बचा लिया गया। प्रभारी निरीक्षक निर्मला कुमारी की मौजूदगी में परामर्शदाताओं ने दोनों पक्षों की बात शांतिपूर्ण ढंग से सुनी और आपसी समझ व सहमति के आधार पर समझौता कराया। लंबे समय से चल रहे मनमुटाव और घरेलू विवाद को दूर कर पति-पत्नी को फिर से साथ रहने के लिए तैयार किया गया। परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचे मामलों में शिखा देवी पत्नी प्रिंस यादव निवासी मदनपुर थाना जसवंतनगर, बेबी सदमा पत्नी मोहम्मद सोहेल निवासी पचराहा थाना कोतवाली और भावना शुक्ला पत्नी रोहित मिश्रा निवासी पक्का तालाब नुमाइश चौराहा थाना सिविल लाइन शामिल थीं। केंद्र की काउंसलिंग और सहयोग से सभी पक्षों के बीच सुलह समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...