इटावा औरैया, दिसम्बर 27 -- परशुराम सेवा समिति की आवश्यक बैठक रविवार को प्रात: 11 बजे से प्रदेश महामंत्री विनय कुमार द्विवेदी के आवास चांदनपुर इकदिल में होगी। जानकारी देते हुए परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने बताया कि बैठक में समिति की वर्ष 26 की सदस्यता वं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जायेगी इसके साथ ही सक्रिय लोगों को प्रदेश व जिला स्तर पर जिम्मेदारी देने पर भी विचार किया जायेगा l उन्होंने परशुराम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से बैठक में निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...