इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- न्यायमूर्ति प्रेम शंकर गुप्त द्वारा संस्थापित इटावा हिन्दी सेवा निधि का सारस्वत सम्मान समारोह शनिवार को इस्लामिया इण्टर कॉलेज में आयोजित किया गया। इटावा हिन्दी सेवा निधि के 33 वें वार्षिक अधिवेशन एवं सारस्वत सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकान्त, न्यायाधीश पंकज मित्तल समेत, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ शायर डॉ वसीम बरेलवी व न्यास के लोगों ने प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर इस वर्ष प्रेम शंकर गुप्त राष्ट्रीय जनवाणी सम्मान पद्मश्री हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा को प्रदान किया गया। इस वर्ष गोपाल दास नीरज बेकल उत्साही सम्मान डॉ. सुरेश नीरव गाजियाबाद को, गंग देव सम्मान डॉ पवन अग्रवाल को प्रदान किया गया। रामभूषण मेहरोत्रा सम्मान न्यायमूर्ति चंद्र कुमार राय इलाहाबाद हाईकोर्ट को, सेठ...