इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- भौतिकविद पद्मश्री प्रो एच सी वर्मा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों संग विज्ञान सत्र में विशेष सेमिनार किया। उन्होंने ने कहा कि हमें हर कीमत पर अपनी धरती मां का ख्याल रखना ही होगा। कार्बन उत्सर्जन पर विशेष बल देते हुए कहा कि आज ज्यादातर समस्याएं इसी कार्बन उत्सर्जन से सामने आ रही है उन्होंने पृथ्वी के आवश्यक तत्वों सहित ग्लोबल वार्मिंग के साथ सीओ टू की बढ़ती वैश्विक मात्रा पर विशेष चर्चा की। उन्होंने बच्चों के साथ अपने विशेष कार्यक्रम लर्निंग फिजिक्स विद नेचर के साथ फिजिक्स के नियमों से जुड़े कई एक्सपेरिमेंटल वीडियो भी साझा किए, बच्चों को टिप्स देते हुए उन्होंने कहा कि, यदि आप सब्जेक्ट को रटने की जगह विषय को पहले समझकर याद करेंगे तो परीक्षा में ज्यादा अच्छे अंक आएंगे। उन्होंने बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर...