इटावा औरैया, मई 4 -- पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने कमरा बंद करके दो छोटे बच्चों के सामने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कानपुर देहात के थाना मंगलपुर गांव जुरिया का रहने वाला 35 वर्षीय मुलायम सिंह पुत्र रामौतार अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ स्थित मोहल्ला संतोष नगर कालोनी में एक किराए के मकान में रहता था। शनिवार देर रात कहासुनी के बाद पत्नी पिंकी देवी को मारपीट कर उसे कमरे से बाहर निकाल दिया। दरवाजा अंदर से बंद करके बच्चों के सामने गेट के ऊपर बने रोशनदान में गमछे से फंदा बनाकर फांसी के फंदे पर लटक गया। हालांकि उस दौरान कमरे में बंद दोनों बच्चे पिता के घटनाक्रम को बाहर खिड़की से अपनी मां को बताते रहे। जब युवक फांसी पर लट...