इटावा औरैया, जुलाई 20 -- क्षेत्र में गांव जखौली की रहने वाली पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित कुसुमलता ने अपने पति शीलू सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित महिला ने बताया कि शनिवार दोपहर में वह अपने घर बैठी हुई थी तभी उसका पति शीलू नशे में घर आया और बगैर किसी बात के उसे गालीगलौज करने लगा। जब पीड़ित महिला ने विरोध किया तो उसने अपने सहयोगी मित्रों के सहयोग से उसे लात घूसों डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। महिला ने अपने मायके फोन कर मारपीट की बात बताई जिसके बाद उसके मायके से उसके भाई समझाने के लिए आये तो उन्हें भी मार पीटकर घायल कर दिया । लोगों के आने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...