इटावा औरैया, मई 23 -- भीखनपुर की रहने वाली राधा ने बताया कि उसकी शादी 2008 में हुई थी, उसके दो पुत्र हैं। कुछ समय तक पति का व्यवहार ठीक-ठाक रहा फिर आए दिन गाली गलौज व मारपीट करना शुरू कर दिया। बुधवार रात विरोध करने पर जान से मारने की धमकियां दीं और घर से बच्चों समेत बाहर निकाल दिया। मोबाइल नहीं है इसलिए मोहल्ले के लोगों से डायल 112 पर कॉल कराने की कोशिश की, लेकिन नंबर नहीं लगा। रात भर बच्चों के साथ सड़क किनारे रात गुजारी और फिर दोपहर में थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस प्रार्थना पत्र लेकर छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...