इटावा औरैया, दिसम्बर 23 -- क्षेत्र के गांव नगला बली सिन्हुआ निवासी बेबी पत्नी अजय कुमार ने अपने पति और गांव के ही जितेंद्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति आए दिन उसको व बच्चों के साथ मारपीट करता है। सोमवार शाम करीब चार बजे पति के साथ जितेंद्र घर आया और उसके बहकावे में आकर उसके साथ मारपीट की। हमले में उसके सिर, मुंह और पेट में गंभीर चोटें आईं। चीख-पुकार सुनकर गांव के दो लोगों ने उसे बचाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...