इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- इटावा, संवाददाता। पत्नी के मायके से न लौटने की परेशानी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार के लोगों ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामगंज चौराहा स्थित मकान नंबर 10 में रहने वाले 35 वर्षीय शमीम पुत्र मामुद्दीन शाह ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। शमीम के भतीजे सुभान अली ने बताया कि सुबह घर पर कोई मौजूद नहीं था। तभी शमीम की मां शहजादी कमरे में गईं और देखा कि वह मफलर की मदद से पंखे से लटके हुए हैं। यह देख घर में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शमीम नई मंडी के पास साइकिल पंक...