इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- पत्नी के मायके से न लौटने पर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगला भदौरिया निवाड़ीकला निवासी 32 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र राम नरेश दोहरे राजमिस्त्री का काम करता था। सुशील की शादी दो साल पहले अंजली से हुई थी, जो गर्भवती है। करीब 20 दिन पहले अंजली अपने मायके औरैया अजीतमल खड़का की मड़ैया चली गई थी। सुशील के पिता रामनरेश ने बताया शनिवार की रात बेटे ने अपनी पत्नी को फोन किया और उसे घर बुलाने की बात कही। जब पत्नी ने मना किया, तो सुशील ने फोन पर फांसी लगाने की धमकी दी और तुरंत कॉल काट दिया। इसके बाद पत्नी ने उनको घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वे सुशील के कमरे की ओर पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांकने प...