इटावा औरैया, दिसम्बर 2 -- इकदिल कस्बा में मंगलवार सुबह पत्नी के मायके से न लौटने से परेशानी के चलते पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खेड़ा पति मुहाल निवासी 34 वर्षीय अमर चंद्र उर्फ चांद पुत्र राम रतन पाल कोल्ड स्टोरेज पर पल्लेदारी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। अमर चंद्र और उसकी पत्नी सुनीता ने वर्ष 2016 में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से दोनों अपने दो बेटों पीयूष और प्रयाग के साथ घर की पहली मंजिल में रहते थे, जबकि छोटा भाई जयचंद नीचे रहता है। छोटे भाई जयचंद ने बताया कि चार दिन पहले पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद हुआ था, जिसके बाद सुनीता दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी। तब से अमर चंद्र घर में अकेला था और मानसिक रूप से बेहद परेशा...