इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- कुम्हावर निवासी शबनम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति रामनिवास उर्फ कुलदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि ससुराल पक्ष के अन्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। मृतका के भाई रोहित कुमार की तहरीर पर पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। शनिवार सुबह आरोपी पति को खड़कोली नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...