इटावा औरैया, मई 12 -- पति से कहासुनी के बाद महिला ने जहर खाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के धनुआ गांव की रहने वाली 52 वर्षीय रानी देवी पत्नी भारत सिंह रविवार रात पति के साथ खाना खा रही थी। तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद महिला ने कमरे में जाकर सल्फास खा लिया। बाहर निकलकर परिवार को बताया कि उसने सल्फास खा लिया है। यह बात सुनते ही पति समेत अन्य परिजनों के हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिवार और पड़ोसी महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए जहां इलाज के दौरान देर रात महिला की मौत हो गई। रानी देवी के बड़े बेटे प्रतिपाल ने बताया मां ने जहर खाकर जान दी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्त...