इटावा औरैया, जून 6 -- मामन निवासी वर्षा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी रूर बिलाव थाना उमरी भिंड एमपी में हुआ था। शादी के बाद से ही पति सुमित कुमार और ससुर विजय बहादुर एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करने लगे, जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो आए दिन उसके साथ मारपीट की जाने लगी। चार जून को बुरी तरह पीटते हुए घर से निकालने की कोशिश की गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने पति व ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...