इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- ग्राम विष्णूपुर में रविवार रात एक मार्मिक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। एक सप्ताह से बीमार चल रहे 75 वर्षीय राजबहादुर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। वहीं पति के निधन की सूचना सुनते ही उनकी पत्नी 70 वर्षीय अनारश्री पर ऐसा भावनात्मक सदमा पड़ा कि करीब दो घंटे बाद उनकी भी हालत खराब हो गई। परिजन उन्हें एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दंपति के चार बेटे दलवीर सिंह, सुरजन सिंह, रघुराज सिंह और मनोज कुमार हैं। बेटों ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से अस्वस्थ थे और रविवार रात करीब 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। यह सुनते ही अनारश्री असहनीय पीड़ा में बेहोश होकर गिर पड़ीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने बताया कि उनकी भी मौत हो चुकी है। परिजनों ने दंपत्ति...