इटावा औरैया, मई 3 -- पति की दूसरी शादी की सूचना पर मायके वालों के साथ पहली पत्नी के ससुराल पहुंचने पर जमकर हंगामा हो गया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडे चले, इसमें छह लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। पुलिस गंभीर रूप से दो घायलों का मेडिकल कराकर जांच पड़ताल कर रही है। भरथना क्षेत्र के गांव नगरिया यादवान में रहने वाले शिक्षक अंकुर यादव ताखा ब्लॉक में तैनात हैं। फरवरी 2023 में औरैया के बिधूना में रहने वाली अदिति के साथ अंकुर की शादी हुई थी। अदिति के भाई मुकुल यादव ने बताया बहन भी सरकारी शिक्षक है। शादी के बाद से अदिति का पति और ससुराली अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे। अदिति मायके में रह रही है, पति-पत्नी के बीच कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। मुकुल ...