इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- एनआरएलएम के महिला समूहों के उत्पादों के विपणन व विक्रय के लिए केन्द्रीय पंचायत उद्योग में पंचनद प्रेरणा स्टोर के नाम से दुकानों की स्थापना कराई गई। इसका शुभारम्भ सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया। उन्होने कहा कि सरकार ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को समूह के माध्यम से स्वरोजगार दे रही है। सदर विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बैनर तले महिलाएं स्वावलम्बी व आर्थिक रूप से सशक्त बन रही है। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने समूह की महिलाओं के स्व निर्मित उत्पादों को देखा और महिलाओं को गुणवत्तायुक्त सामग्री के विक्रय के लिए प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने सभी विकास खण्डों में ऐसे ही पंचनद प्रेरणा स्टोर खोले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभिनव प्रयोग के अन्तर्गत जिले में स्वयं सह...