इटावा औरैया, मई 13 -- इटावा, संवाददाता। गर्मी कैसे मौसम में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए एहसास ए खल्क फाउंडेशन आगे आया है और पक्षियों के लिए दाना पानी का इंतजाम किया है। इसके संस्थापक नसीम सिद्दीकी के नेतृत्व में संस्था की टीम ने पहल करते हुए जगह-जगह पक्षियों के लिए ठंडे पानी और खाने के दाने का इंतज़ाम किया है। यह व्यवस्था घरों की छतों, पेड़ों की डालियों, बगीचों, पार्कों और यहां तक कि जंगलों के किनारे तक की गई है, ताकि इन नन्हे जीवों की प्यास बुझाई जा सके और उन्हें थोड़ी राहत मिल सके। नसीम सिद्दीकी ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ इंसानों की मदद करना ही नहीं है। ये धरती जितनी हमारी है, उतनी ही इन परिंदों की भी। जब हम पानी पीते हैं और छांव ढूंढते हैं, तो ये परिंदे भी वही महसूस करते हैं - बस बोल नहीं पाते। इसलिए हमारी टीम ने ठान लिया कि ...