इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- क्षेत्र के ग्राम नगला तौर पंचायत के मजरा सरामई में बना पक्का सीसी मार्ग अब ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। प्राइमरी स्कूल के पास से होकर कछपुरा, लुंगे की मडैया, फकीरे की मडैया होते हुए आगरा जिले के पारना तक जाने वाला यह मार्ग इन दिनों जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। सड़क पर घुटनों तक भरा गंदा और कीचड़युक्त पानी नाले का रूप ले चुका है, जिससे राहगीरों, किसानों और स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार भरे पानी से मार्ग पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। सरामई निवासी यशपाल सिंह, कमल सिंह, डिप्टी सिंह और कोमल सिंह ने बताया कि पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने से पूरी सड...