इटावा औरैया, अप्रैल 6 -- चैत्र नवरात्रि की नवमी पर प्राचीन श्री पंचायती मंदिर पंसारी टोला मे प्रातःकाल देवी मां पदमावती की मूर्ति का हरे नारियल से अभिषेक किया गया। इसके बाद माता का भव्य श्रृंगार भी हुआ।भक्तों के द्वारा मिठाई व फल के साथ पूजन किया गया और गोदभराई की गई । पांच फल मेवा मिठाई हरा नारियल हरी चूडियां पान नीबू के साथ अनीता जैन विनीता जैन चांदनी जैन व अन्य महिलाओं ने गोद भराई की रस्म संपन्न करायी । भक्ति के साथ माता की आरती उतारी गई। चौ. अभिनंदन जैन नंदू ने बताया कि तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर महाराज के आशीर्वाद से पदमावती माता की मूर्ति विराजमान की गई है जो सच्चे मन से माता के दरबार मे आता और मां के चरणों मे हरा नारियल भेट करता है उसकी मनोकामनाएं पूरी होती है। नशिया जी लालपुरा व सरायशेख मंदिरों मे भी माता का श्रृगांर किया गय...