इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- पंचायत चुनाव की तैयारी में तेजी आ गई है। प्रशासनिक तैयारियां तेज हैं। हालांकि अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन जिला मुख्यालय पर मत पत्र पहुंच गए हैं। इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच में रखवाया गया है। पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव कराया जाना है। इसकी मतदाता सूची तैयार हो रही है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला मुख्यालय पर 40 लाख 20 हजार 800 मतपत्र पहुंच गए हैं।शुक्रवार की सुबह यह मतपत्र जिला मुख्यालय पर पहुंचे। इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।पंचायत चुनाव वैलट पेपर से कराए जाते हैं इसलिए मत पत्र पहुंच गए हैं और इन्हें सुरक्षित रखवाया भी गया है। इस बीच पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार किए जाने का कार्य भी चल रहा...