इटावा औरैया, अक्टूबर 28 -- इटावा, संवाददाता। शहर के पुराने बस स्टैंड रोड पर रविवार देर रात एक पंक्चर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। टायर और ट्यूब जलने से उठी ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। अचानक लगी आग से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। नया शहर शाह महमूद खां निवासी राजू उर्फ जियाउद्दीन की पुराने बस स्टैंड रोड पर गुरुद्वारे के पास पंक्चर की दुकान है। राजू ने बताया कि दुकान में बिजली का कोई कनेक्शन नहीं है और वह रविवार शाम रोज...