इटावा औरैया, अप्रैल 6 -- कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में नौ अप्रैल को अपना शताब्दी वर्ष मनाये जाने के उपलक्ष्य में विशाल पथ संचलन का आयोजन होने जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह अमित मिश्रा ने बताया कि नौ अप्रैल को सरस्वती शिशु मंदिर पाली बम्बा मोतीगंज से शाम चार बजे पथ संचलन शुरू होगा। जो पूरे नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण करेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों विश्व हिन्दू परिषद्, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी, भारत विकास परिषद् तथा सभी सनातनी बन्धुओं से इस विशाल पथ संचलन को पूर्ण समर्पण भाव से सफल बनाने के लिए आग्रह किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...