इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- कस्बा में बुधवार की रात उपद्रवियों ने खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाकर वाहन मालिकों में दहशत का माहौल बना दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में दो उपद्रवी कार को क्षतिग्रस्त करते हुए कैद हो गए। अलग-अलग स्थानों पर खड़ी नौ वाहनों के शीशे तोड़े जाने से परेशान पीड़ित गुरुवार को अपनी-अपनी क्षतिग्रस्त गाड़ियों के साथ थाने पहुंचे और सामूहिक तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शिकायतकर्ताओं में अमरसीपुर निवासी रजनी पत्नी संजय कुमार, जिनकी घर के बाहर खड़ी कार के शीशे हमलावरों ने तोड़ दिए। इसी तरह नगला नया मैनपुरी निवासी राहुल पुत्र विजयपाल सिंह की कार अस्पताल गेट नंबर 4 के पास बालाजी मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी थी। उन्हीं स्थानों के पास सैफई निवासी संजय पुत्र विद्याराम की कार के दोनों साइड शीशे फोड़ दिए गए। पिंडारी निवासी देवेंद्र...