इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- इटावा, संवाददाता। नौसेना अफसर की पत्नी के पिता ने ट्रेन में ड्यूटी पर मौजूद टीटीई के खिलाफ जीआरपी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आरोप लगाया कि टिकट विवाद के दौरान टीटीई ने पहले महिला का बैग फेंका और फिर उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कानपुर नगर के हनुमंत विहार निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उनकी बेटी आरती यादव का पति अजय सिंह नौसेना में अफसर है। आरती 25 नवंबर को दिल्ली इलाज के लिए जा रही थी। उसने बरौनी-नई दिल्ली क्लोन हमसफर स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था। ट्रेन के लेट होने पर आरती स्टेशन पर इंतजार करती रही। समय कम होने और जल्द दिल्ली पहुंचने के लिए जल्दबाजी में गलती से प्लेटफॉर्म पर खड़ी आनंद बिहार टर्मिनल स्पेशल फेयर स्पेशल ट्रेन के एस-11 कोच में चढ़ गई। इसी ...