इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- बीएसएफ के एएसआई ने अपने ही पुराने साथी और उसकी पत्नी पर इनकम टैक्स विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के ग्राम इकारपुर निवासी रामहंस बीएसफ में एएसआई हैं। उन्होंने बताया कि वह बीएसफ में नई दिल्ली पालमपुर निवासी एक एएसआई के साथ कई वर्षों तक साथ में तैनात रहे। लंबे समय से चली आ रही दोस्ती और भरोसे का फायदा उठाते हुए साथी और उसकी पत्नी ने उनके बेरोजगार दो बेटों को इनकम टैक्स विभाग में नौकरी दिलाने का लालच दिया। आरोप है कि साथी ने अपने बैंक खाते व परिजनों के खातों के माध्यम से कुल 27 लाख रुपये अपने नाम व परिचितों के खातों में ट्रांसफर कराए। रुपये लेने के बाद आरोपित ने पहले फर्जी ट्रेनिंग लेटर और फिर ज्वाइनिंग ...