इटावा औरैया, अगस्त 31 -- रविवार तड़के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर जसवंतनगर की ओर जा रहा सरिया लदा ट्राला अचानक कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और दूसरी लेन में पलट गया। हादसे में ट्राले में लदा सरिया सड़क पर बिखर गया और आगरा जाने वाली लेन पूरी तरह जाम हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। आईटीआई चौराहे के पास संचेतना कॉलेज के सामने ट्राला ड्राइवर ने कार को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगाया और गाड़ी मोड़ दी। भारी सरिया के वजन और तेज रफ्तार के चलते ट्राले का संतुलन बिगड़ गया। ट्राला डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी लेन पर पलट गया। ट्राले के पलटते ही उसमें लदा सरिया पूरी तरह आगरा की ओर जाने वाली लेन पर फैल गया। लोहे की मोटी-मोटी सरिया हाईवे पर बिखरने से वाहनों का ग...